भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार बैरवा ने पत्र जारी करते हुए जैसलमेर जिले के जिला अध्यक्ष के रूप मे हरिराम (हरीश) इनखिया को नामित किया है। बहुजन संत गुरुजनों महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए एवं बहुजन समाज में दिन प्रतिदिन हो रहे अत्याचार के विरोध लंबे समय से ईमानदारी एवं निष्ठा से संघर्ष करने की कार्यशैली को देखते हुए हरिराम (हरीश) इनखिया को जैसलमेर जिला अध्यक्ष के पद पर पांचवी बार नियुक्त किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया की बाबासाहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर व मान्यवर कांशीराम की विचारधारा ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय’ को आगे बढ़ाने के लिए संस्थापक भीम आर्मी एड. चन्द्रशेखर आज़ाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह की सहमति से आगामी आदेश तक नियुक्ति आदेश जारी गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हरिराम (हरीश) इनखिया अपने पद के अनुसार अपने कर्तव्य का पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से पालन करेंगे। इस पर हरिराम (हरीश) इनखिया ने कहा कि एक बार फिर से समाज के लिए काम करने का मौका मिला। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। भीम आर्मी के सिद्धांतों को सभी बहुजन तक पहुंचाया जाएगा एवं अधिक से अधिक बहुत जनों को भीम आर्मी से जोड़ा जाएगा। वही समाज को अधिकार दिलाने का काम किया जाएगा। अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिए समाज को जागरुक करने का कार्य किया जाएगा।

तनेराव सिंह
जैसलमेर