रिपोर्टर अब्दुल सलाम गैसावत

मकराना- डीडवाना कुचामन पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने मकराना थाने का निरीक्षण किया हैं। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक लेकर शहर की समस्याओं की जानकारी ली हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा कि अपराधों की रोकथाम में नागरिक पुलिस का सहयोग करें। पुलिस से दूर होने की बजाय उसका साथ दे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ना ही अपराधियों को बख्शा जाएगा। इसलिए अपराधी सचेत होकर गलत रास्ते को छोड़कर कर मुख्यधारा के साथ शामिल हो। बैठक में संगमरमर व्यापार मंडल अध्यक्ष रियाज गौड़ ने बायपास रोड़, मार्बल प्रतिष्ठानों, गोदामों, खानों पर होने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग की। बिरदाराम नायक ने मंगलाना रोड़ पर खड़े वाहनों को हटवाने की मांग की। वही ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन अध्यक्ष महिपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ट्रांसपोटर्स के पास ट्रकों को खड़े करने का स्थान नहीं होने के कारण उन्हें सड़क किनारे खड़े करना पड़ता हैं। इस दौरान बैठक में शहर में रात्रि गश्त बढ़ाने, होमगार्ड लगाने, पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत, मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार सहित संगमरमर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष असगर अली रांदड़, सचिव मोहम्मद नदीम, अब्दुल कयूम, अब्दुल अजीज सिसोदिया, पंडित विमल पारीक, ठाकुर मोहन सिंह चौहान, भंवराराम डूडी, दिलीप सिंह चौहान, नाथूराम मेघवाल, व्यापार संघ मकराना अध्यक्ष शिवराज गुर्जर, नितिन कुमार, लक्ष्मण परलानी आदि मौजूद थे।