मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल द्वारा शुक्रवार को सीएचसी भणियाणा, सांकड़ा व फलसूंड तथा पी एच सी भिखोड़ाई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो से जननी सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के बकाया भुगतान का आगामी सात दिवस में पूर्ण रूप से भुगतान करने के निर्देश दिए, डॉ पालीवाल ने आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र लाभार्थियों की शत प्रतिशत ई केवाईसी कार्य आवश्यक रूप से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए, उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा बेहतर मातृ एवम् शिशु स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए, उन्होंने चिकित्सा संस्थानो पर पर्याप्त मात्रा में निशुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मरीजो को निशुल्क जांच से लाभांवित करने तथा चिकित्सा संस्थान की साफ सफाई बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए, उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानो के वार्ड, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा केंद्र, कोल्ड चैन पॉइंट व लैब आदि की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, उन्होंने आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने, चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध दवाओ की सूची सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करने, विभागीय कार्मिकों को निर्धारित ड्रेस कोड में निर्धारित समय तक चिकित्सा संस्थान में उपस्थित रहने, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने, बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश प्रदान किए, उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से2 क्षेत्र में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों कार्यक्रमो, नियमित टीकाकरण व परिवार कल्याण की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा टीकाकरण से वंचित लोगों को टीकाकरण से लाभान्वित करने के निर्देश दिए l निरीक्षण के दौरान परम सुख सैनी भी उपस्थित थे

जिला अस्पताल पोकरण, पीएचसी रामदेवरा व बबर मगरा स्थित चिकित्सा संस्थान का भी किया औचक निरीक्षण, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से मरीजों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल द्वारा शनिवार को जिला अस्पताल पोकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामदेवरा व जैसलमेर शहर में बबर मगरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया गया, उन्होंने पोकरण जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल गुप्ता से चर्चा कर ब्लड बैंक की स्थापना के लिए अस्पताल में स्थान चिन्हित किया, डॉ पालीवाल ने अस्पताल के वार्डो, लैब, दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई को बेहतर बनाए रखने व रंग – रोगन करवाने के निर्देश दिए, उन्होंने पीएचसी रामदेवरा में चिकित्सा अधिकारियों एवं विभागीय कार्मिकों की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र लाभार्थियों की शत प्रतिशत ई केवाईसी कार्य आवश्यक रूप से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए, उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण मातृ एवम् शिशु स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए, उन्होंने चिकित्सा संस्थानो पर पर्याप्त मात्रा में निशुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मरीजो को निशुल्क जांच से लाभांवित करने के निर्देश दिए तथा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने, बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश प्रदान किए, उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से क्षेत्र में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों कार्यक्रमो, नियमित टीकाकरण व परिवार कल्याण की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की, डॉ पालीवाल ने जैसलमेर शहर में बबर मगरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मी के अतिरिक्त सभी कार्मिक समय पर उपस्थित नहीं थे, विलंब से उपस्थित हुए सभी कार्मिकों को समय पर उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया

तनेराव सिंह
जैसलमेर