अजमेर-मदार के बीच रेल हादसे के कारण सोमवार को कई जगह का रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे ने जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस रेलसेवा का भी मार्ग बदला है। अजमेर मण्डल के अजमेर-मदार स्टेशनों के बीच मदार होम सिगनल के पास गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगराकैंट रेलसेवा के पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलसेवा मार्ग परिवर्तन होकर डेडीकेटेड अजमेर-मदार के बीच रेल हादसे के कारण कई जगह का रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे ने सोमवार को जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस रेलसेवा का भी मार्ग बदला है। अजमेर मण्डल के अजमेर-मदार स्टेशनों के बीच मदार होम सिगनल के पास गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगराकैंट रेलसेवा के पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलसेवा मार्ग परिवर्तन होकर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर (DFC) से संचालित की जाएगी। शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस, वह DFC रूट पर बांगड़ग्राम में प्रवेश कर फुलेरा से निकलते हुए काठगोदाम जाएगी। मार्ग बदलने के कारण यह रेलसेवा अजमेर-किशनगढ-नरैना स्टेशन होकर नहीं जाएगी।

गौरतलब है कि अजमेर में साबरमती-आगरा कैंट (12548) ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। इससे साबरमती एक्सप्रेस के इंजन और 4 कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में तीन यात्री घायल हो गए। घटना के समय पैसेंजर गहरी नींद में सो रहे थे। रविवार रात 1:04 बजे अचानक से धमाका हुआ। ट्रेन यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। उधर, दुर्घटना के बाद छह ट्रेनें रद्द की गई हैं और दो का रूट बदला गया है।

तनेराव सिंह
जैसलमेर