बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के नामांकन से पूर्व आज भाजपा कार्यालय में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक, मंडल मोर्चा अध्यक्षों की बैठक रखी गई जिसमे बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के नामांकन कार्यक्रम व जनसभा को लेकर चर्चा की गई किस तरह इस आयोजन को विशाल और भव्य बनाया जा सके भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल कल 27 मार्च को भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे जिसकी नामांकन सभा सुबह 14 बजे गांधी पार्क रविंद्र रंगमंच के आगे रखी गई है इस इस नामांकन सभा की भव्यता इतनी है हमारे विशेष आग्रह पर हमारे लिए सौभाग्य की बात है अपने अति व्यस्तम कार्यक्रम के बावजूद समय देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नामांकन सभा में पहुंच कर इस सभा को संबोधित करेंगे बीकानेर की इस नामांकन सभा में भाजपा के प्रदेश, संभाग, जिले के पधाधिकारी, कार्यकर्ता, आमजन भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे और हमारे लोकप्रिय प्रत्याशी केंद्रीय कानून मंत्री का नामांकन से पहले जनता इनको लाखों मतों से विजय बनाने का मन बना चुकी है । आज की बैठक में लोकसभा संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा आगामी 30 मार्च को भाजपा महिला मोर्चा द्वारा महिला सम्मेलन व 31 मार्च को मंडल अध्यक्षों द्वारा बूथ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा आज की बैठक में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मुमताज अली भाटी, विधानसभा संयोजक गोपाल गहलोत, जेपी व्यास, महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, बाबूलाल गहलोत, जितेंद्र राजवी, गोकुल जोशी, आनंद सिंह भाटी, विजय उपाध्याय, भगवान सिंह मेड़तिया, सांगीलाल गहलोत, इंद्रा व्यास, जगदीश सोलंकी, महेश व्यास, कौशल शर्मा, भारती अरोड़ा, प्रवक्ता अशोक प्रजापत, कुणाल कोचर, कैलाश राजपुरोहित, मोर्चा अध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा, राजाराम सीगड़, चंद्रमोहन जोशी, सुशील आचार्य, सुमन छाजेड़, सोहन चांवरिया, उस्मान गनी, वेद व्यास, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, अजय खत्री, मुकेश ओझा, जेठमल नाहटा, अभय पारीक, कमल आचार्य, कपिल शर्मा, गोपाल अग्रवाल उपस्थित रहे।