वी बी जैन जयपुर। राजस्थान सरकार के राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय जयपुर के संबंध राजकीय आयुष चिकित्सालय में पंचकर्म विभाग 19 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक निशुल्क तीन दिवसीय पंचकर्म शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज प्रथम दिन लगभग 50 रोगियों का पंचकर्म विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा उपक्रम कर चिकित्सा प्रदान की गई। शिविर प्रभारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शिविर में पंचकर्म विभाग की एच ओ डी डॉ.भारती बादिंल एवं डॉ.ओम प्रकाश शर्मा ने भी रोगियों को लाभान्वित किया। शिविर के दौरान ही नई दिल्ली से आई निरीक्षण टीम ने संपूर्ण चिकित्सालय और राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ) कामिनी कौशल से महाविद्यालय और चिकित्सालय की जानकारी ली। प्राचार्य ने जन सामान्य से आह्वान किया है कि शिविर का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।