सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम सोमवार को जैसलमेर पहुँचे है अपनी 4 दिवसीय दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे है, होटल फ़ोर्ट राजवाड़ा पहुंचने पर सिंगापुर के राष्ट्रपति का जिला कलेक्टर प्रतापसिंह नाथावत, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने की अगुवाई, होटल MD विनय गोखला ने राष्ट्रपति का स्वागत किया, होटल के अंदर सभी मेहमानों का माला पहनाकर किया स्वागत गया, जोधपुर से बाई रोड कारगेट के साथ पहुंचे हैं जैसलमेर, राष्ट्रपति चार दिवस की यात्रा पर अपने परिवार के साथ आये है जैसलमेर घूमने, जैसलमेर के रेतीले धोरों और हवेलियों का करगे भ्रमण, होटल पर चारो तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम जैसलमेर की एक निजी होटल में अपने परिवार के साथ रुके है।

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम इन दिनों जैसलमेर की यात्रा पर हैं। यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने ऐतिहासिक पटवा हवेली का दौरा किया। इस दौरान वे जैसलमेर की गलियों में पैदल चले। लोगों ने उनका अभिवादन भी किया। सिंगापुर राष्ट्रपति के साथ आए कई विदेशी मेहमानों ने भी पटवा हवेली का विजिट किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय चिड़िया हवेली में जैसलमेर की कशीदाकारी को देखा। वे कशीदाकारी से बने प्रोडक्ट से इतने इंप्रेस हुए की उन्होंने अपने लिए भी पुरानी साड़ियों की बनी बेड शीट, रनर, वाल हैगिंग आदि खरीदे। साथ ही चिड़िया हवेली के प्रतीश चांडक को सिंगापुर में कशीदाकारी के प्रोडक्ट की ऐग्जीबिशन लगाने का निमंत्रण भी दिया। गौरतलब है कि सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम अपनी 4 दिवसीय जैसलमेर की निजी यात्रा पर सोमवार को आए हैं। मंगलवार को उन्होंने पटवा हवेली का दौरा किया। अद्भुत नक्काशी व सोने के रंग वाली पटवा हवेली के नजारों व हवेली की वास्तुकला को देखकर सिंगापुर के राष्ट्रपति काफी इंप्रेस हुए। करीब 1 घंटे से अधिक समय तक वे पटवा हवेली की विजिट पर रहे। राष्ट्रपति थर्मन को उनके गाइड ने इन सभी हवेलियों के बारे में जानकारी दी। पटवा हवेली की विजिट के बाद सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम चिड़िया हवेली गए। जहां उन्होंने कशीदाकारी के बने प्रोडक्ट देखे। उनको ये प्रोडक्ट इतने पसंद आए कि उन्होंने अपने लिए पुरानी साड़ियों की बनी बेड शीट, रनर और वाल हैगिंग के आइटम खरीदे। चिड़िया हवेली के प्रतीश चांडक ने उनको चिड़िया हवेली का विजिट करवाया और प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने प्रतीश को सिंगापुर में भी इन आइटम की ऐग्जीबिशन लगाने का न्योता दिया। वहीं राष्ट्रपति शहर की बाजार में घूम और भाटिया भवन के पास साड़ियां भी खरीदी वहां से बाजार होते हुए नाचना हवेली पहुंचे नाचना हवेली से होटल के लिए रवाना हुए शाम को होटल से व्यास छतरी सनसेट पॉइंट पर राष्ट्रपति पहुंचे और सनसेट का लुफ्त उठाया। गौरतलब है कि सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम चार दिवसीय दौरे के दौरान जैसलमेर शहर व सम सेंड ड्यूस सहित अन्य आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी जाएंगे। जैसलमेर की कला, संस्कृति, अपनायत व ऐतिहासिकता से रुबरू होने के बाद राष्ट्रपति ट्रैडीशनल फूड का लुत्फ भी लेंगे। राष्ट्रपति स्थानीय हस्तकला कारीगरों से मिलेंगे और 29 मार्च को जोधपुर रवाना हो जाएंगे।