नवनियुक्त सर्किल इंचार्ज सवाई सिंह ने सोमवार को शहर कोतवाल का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान शहर कोतवाली के स्टाफ ने उनका स्वागत किया। शहर कोतवाल के पद पर आए सवाई सिंह का हाल ही में बाड़मेर से जैसलमेर तबादला हुआ है। बाड़मेर से तबादला होकर जैसलमेर आए सवाई सिंह ने बताया कि उनका मुख्य टारगेट नशे का व्यापार करने वाले रहेंगे। एक योजना बनाकर एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशन में ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और उनको जो भी नशा अवेलेबल करवा रहा है उनको सलाखों के पीछे डाला जाए। शहर कोतवाल का पदभार ग्रहण कर सवाई सिंह एसपी सुधीर चौधरी से मिले। शहर कोतवाली में स्टाफ ने नए थानेदार सवाई सिंह का माला पहनाकर मुंह मीठा करवाया। शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि गोल्डन सिटी जैसलमेर एक पर्यटन नगरी है। यहां देश-दुनिया के सैलानी घूमने आते हैं। ऐसे में उनको कोई भी परेशान या तंग ना करे ये हमारी ज़िम्मेदारी है। इसको लेकर हम ये तय करेंगे कि कोई भी बिना लाइसेंस का गाइड (लपका) सैलानियों को परेशान ना करे। अगर कोई भी ऐसा करता हुआ पाया गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नशे का कारोबार करने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई करने का काम किया जाएगा। पुलिस के मोटो ‘आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय’ इस कार्यप्रणाली से सभी के साथ मिलकर काम किया जाएगा।

तनेराव सिंह
जैसलमेर