वी बी जैन जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस बार गाय के गोबर से बनी गौकाष्ठ से होलिका
दहन का कीर्तिमान इस कदर बना की जयपुर के चारों तरफ गौकाष्ठमय होलिका दहन कर
लोगों ने पर्यावरण को बचाने में अपनी संकल्पित भावना को व्यक्त किया| गौरतलब है कि हैनिमन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह एवं
श्री पिंजरापोल गौशाला द्वारा कठोर परिश्रम से गौकाष्ठ का निर्माण किया गया।
जिससे 10000 पेड़ों को कटने से बचाया गया, यह अपने आप में अनूठा सफल प्रयास है। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक
डॉ अतुल गुप्ता व महिला इकाई अध्यक्ष मोनिका गुप्ता ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर आग्रह किया कि पर्यावरण को बचाने तथा गौ माता के गोबर से बनी गौकाष्ठ से रोजगार तथा
गौशालाओं को आर्थिक दृष्टि से स्वावलंबी बनाने में इस प्रकल्प से जुड़कर के राष्ट्र निर्माण के कार्य में सार्वजनिक सहयोग करें राज्यपाल ने आग्रह स्वीकार कर राजभवन में गौकाष्ठ से होलिका दहन किया। साथ ही मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गौकाष्ठ से होलिका दहन कर गौकाष्ठ को बढ़ावा देने में समर्थन किया।