योगवंशम सेवा संस्थान,जयपुर के तत्वाधान में खाटूश्यामजी के मेले के उपलक्ष में 7 दिवसीय डे-नाईट चलने वाले नेचुरोपैथी,एलोपैथी व आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया है जो इस माह की 20 मार्च 2024 तारीख तक चलेगा।
इस शिविर में अभी तक लाखो लोग इन चिकित्सा सेवाओ का लाभ ले रहे है। जिसमे भक्तो को निःशुल्क एलोपैथी व आयुर्वेदिक दवाई,मरहम पट्टी के साथ नेचुरोपैथी की मालिश, गर्म सेक, वाइब्रेटर थेरेपी जैसी कई प्रकार के दर्द में राहत देने वाली चिकित्सा दी जा रही है।
योगवंशम सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. नितेश कुमावत ने बताया कि इस प्रकार के निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन संस्थान पिछले कई वर्षों से करता आ रहा है और इसमें लाखो लोगो तक सेवा पहुचाने का उद्देश्य रहता है, इस वर्ष मेले के उपलक्ष में गोविंदपुरा, पलसाना व लापुआ इन तीन जगह पर एक साथ शिविरों का आयोजन किया गया है।
इस शिविर में योगवंशम ग्रुप ऑफ नेचुरोपैथी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. नीलेश जांगिड़, डॉ. मानवेन्द्र सिंह तँवर, डॉ. महेश, डॉ मनोज, डॉ. अभिषेक, डॉ. साहिब, डॉ. सपना, डॉ. घनश्याम चौधरी, डॉ. आशीष बिजारणिया, डॉ. वीरेंद्र कुमावत, डॉ. अंकित पुनिया, सुनील घौसल्या व डॉ. नितेश कुमावत तीनो शिविरों में अपनी सेवाए दे रहे है।